प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं पायल जायसवाल के निर्देशन में विद्यालय एवं विद्यालय से बाहर संपन्न होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सकारात्मक बदलाव में सहायक होते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का अर्थ है – किसी संस्कृति की विशेषताओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना | पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना अलग ही महत्व है। इसके माध्यम से बच्चों को आगे बढने का मंच प्राप्त होता है । यह छात्राएं इसलिए भी बधाई की पात्र है कि इन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है l
सम्मानित होने वाली छात्राओं में श्रद्धा पटेल, अंशिका यादव, संस्कृति कृष्ण, मानसी यादव, यशी तिवारी, आराधना मिश्रा, शुभ्रा पाल, साक्षी सिंह, सिद्धि रावत, प्रियांशी श्रीवास्तव, साक्षी गुप्ता, अपेक्षा साहू, इशिका एवं परिधि प्रमुख रही l
कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं दिनेश शुक्ला ने किया l
Anveshi India Bureau