सड़क चौड़ीकरण के लिए घरों पर लाल निशान लगने के बाद प्रभावित लोगों की नींद उड़ गई है। चौड़ीकरण की जद में आने वाले लोग कुंभ मेलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं।
महाकुंभ के तहत सड़क चौड़ीकरण केे लिए घरों पर बुलडोजर चलाने की सहायक अभियंता की चेतावनी के बाद लोगों की नींद उड़ गई है। दरअसल आठ फीट का खडंजा मार्ग को 13 फीट करने के बाद अब कुंभ के तहत 23 फीट चौड़ा होना है। इसकी जद में 50 से अधिक मकानों, दुकानों के आने की वजह से लोग मेलाधिकारी से लेकर मुख्य अभियंता तक दौड़ लगा रहे हैं।
चौड़ीकरण के लिए घरों पर बुलडोजर चलाने की ताकीद के बाद एक महिला ने जान देने की धमकी तक दे डाली है। परियोजना के विरोध में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता के कार्यालयों पर निवासियाें ने प्रदर्शन भी किया है।
शहर से लेकर गांवों तक इन दिनों महाकुंभ की विकास परियोजनाओं पर काम तेज हो गया है। इस क्रम में थरवई बाजार से सोरांव जाने वाले मार्ग पर चकठाकुर राम गांव में में आठ फीट के खड़ंजा को 23 फीट चौड़ा करने का पीडब्ल्यूडी के कुंभ मेला डिवीजन ने प्रस्ताव स्वीकृत करा लिया है। इसके लिए अलाइनमेंट भी हो चुका है।
अधीक्षण अभियंता का लोगों ने किया घेराव
Courtsy amarujala.com