Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajसंरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने...

संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए संरक्षा संगोष्ठी

संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए “स्वस्थ दिमाग – संरक्षित संचालन” शीर्षक के तहत 07.जून को प्रयागराज लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी कराई गई ।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उ.म.रे. प्रयागराज, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे, संगोष्ठी में 17 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 75 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया ।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी उ.म.रे. प्रयागराज जे.सी.एस. बोरा ने रनिंग कर्मचारियों से संवाद करते हुए संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों से लाइन पर आने वाली समस्याओं के बारे में वृहद् चर्चा की तथा सारी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया साथ ही अपनी ड्यूटी को खुशी के लिए ना करके ख़ुशी से करने का मंत्र दिया | साथ ही हाल ही में हुए ओवर शूटिंग से सीख लेते हुए सिगनल को इमानदारी से प्रभावशाली ढंग से कॉल आउट करने बल दिया| प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रनिंग कर्मियों के कार्य की तारीफ़ करते हुए उन्हें अपनी ड्यूटी पर गर्व महसूस करने को कहा | साथ ही मोबाईल फ़ोन को एक बीमारी बताते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी| मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज ने लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट दोनों को एक दुसरे के प्रति सजग रहने तथा सिगनल का पूर्वानुमान ना लगाने तथा गाड़ी को निर्धारित गति से संचालित करने का मन्त्र दिया| मुख्य बिजली लोको अभियंता ने रनिंग कर्मियों को तनावमुक्त होकर कार्य करने की सलाह दी| हाल ही में हुए ओवर शूटिंग के कारणों पर मंथन किया और भविष्य में ऐसी गलतियों से सबक लेते हुए संरक्षित संचालन के लिए प्रेरित किया |

वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन ने सभी मुख्यालय के अधिकारीगण का आभार प्रकट करते हुए सभी लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट की ओर से अधिकारीगण द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन करने का आश्वासन दिया|

संगोष्ठी में मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्यालय) अवधेश कुमार ने हाल ही में हुये स्पैड प्रकरण पर चर्चा की तथा गाड़ी संचालन के दौरान एकाग्रता के महत्व के बारे में समझाया|

संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को तनावमुक्त रहकर जीवन में सफल होने के फंडे को विभिन्न विडियो के माध्यम से बताया | साथ ही स्पैड की घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया उन्होंने मुख्यालय के सभी लोको पायलटों को अनुशासन में रहकर गाड़ी संचालन करने की बात कही।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments