फूलपुर। कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं यह कहावत वरेश मिश्र के ऊपर एकदम सटीक बैठती है, पीएचडी हेतु वरेश मिश्र का चयन बेल्जियम की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ल्यूविन में चयन हुआ है। मूलतः फूलपुर के उग्रेसनपुर गांव के निवासी वरेश झूँसी में रहते हैं। उनके पिता राजीव बनकटा पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रहे हैं।
वरेश की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस झूँसी से हुई। कालांतर में उन्होंने कम्यूटर साइंस में ट्रिपल आईटी ग्वालियर से एमटेक पूरा किया।
अध्ययन-अध्यापन में रुचि रखने के कारण उन्होंने इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा दी थी।
अब वह प्रोफ़ेसर वॉट प्रिनेल के निर्देशन में अपना शोध कार्य करेंगे। शोध कार्य करने के लिये वरेश को विश्विद्यालय से 2560 यूरो डॉलर ( दो लाख पैंतीस हज़ार ₹) प्रतिमाह मिलेंगे।
उन्होंने अपने चयन का श्रेय अपने पिता राजीव बनकटा व माता रेखा बनकटा की प्रेरणा को बताया है।
Anveshi India Bureau