नैनी जेल में बंद इंद्रजीत निवासी बंदी पट्टी, थाना सराय मामरेज की मौत को पुलिस अभिरक्षा में मौत का गंभीर मामला बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच, दोषी पुलिस एवं जेल के कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आज समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरे। जिलाधिकारी एवं डी सी पी गंगानगर से अलग अलग मिलकर ज्ञापन सौंपा।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले में पुलिस एवं जेल कर्मियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना करतूत की शिकायत की।ज्ञापन में कहा गया है कि इंद्रजीत को सराय मामरेज थाने में ही जमकर मारा पीटा गया था। उसे गहरी चोट आई थी लेकिन तत्काल इलाज की बजाय उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञापन के साथ अख़बारों की कटिंग भी संलग्न की गई है जिसमें इंद्रजीत के जहर के कारण हुई मौत की आशंका जताई गई है। सपा नेताओं का कहना है कि पूरे मामले कि गंभीरता के साथ उच्च स्तरीय जाँच हो और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय।
सपा नेताओं ने सराय ममरेज के थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज जंघई सहित अन्य पुलिस कर्मियों को तत्काल हटाने की मांग की।इसके साथ ही मृतक इंद्रजीत के परिजनों को कम से कम 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दिलाने की मांग उठाई।
इस मौके पर सर्व श्री अनिल यादव,विधायक गण डॉ मान सिंह यादव, श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, उपाध्यक्ष डॉ राजेश, दान बहादुर मधुर, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, नाटे चौधरीशांति प्रकाश पटेल, दूधनाथ पटेल,कुलदीप यादव, मुलायम यादव, आसुतोष तिवारी,सचिन श्रीवास्तव, सुरेश यादव, सुशील यादव,बच्चा नेता, संदीप कटका,राजू श्रीवास्तव, जीतराज हेला,हरिश्चंद्र यादव, कल्लू यादव, जगदीश यादव,अवधेश यादव,आदि मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau