सूचना एवं प्रसारण प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज कारगिल विजय के अवसर पर रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय नवाबगंज के सहयोग से कालेज परिसर से 17 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट द्वारा सोनू केसरवानी एनसीसी प्रभारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, प्रश्नोत्तरी ,लोकगीत, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोलह यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेट एवं सिक्स गर्ल्स यूपी बटालियन के कैडेट तथा आर.डी.कान्वेंट इण्टर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि जयसवाल ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण जायसवाल, विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक पवन पांडेय, प्रधानाचार्य अमर सिंह, ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत विश्वकर्मा व क्षे.प्र.स. बालमुकुंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने बताया कि आज का दिन उस गौरव के पल को स्मरण करने का दिन है जब देश के वीर सपूतों ने आपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर घुसपैठियों को मार भगाया था। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी भारतीय सेना ने कारगिल पर विजय पायी। इस युद्ध में अपने देश के बहुत से जवान शहीद हुए हम उन शहीदों को नमन करते हैं। यातायात निरीक्षक पवन पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय देशभक्ति का भाव देश को आज़ाद कराने का रहा। आजादी के बाद देशभक्ति के भाव में देश की एकता अखंडता, सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक विकास, स्वास्थ्य समरसता, भाई चारा और आपसी सौहार्द की भावना की वृद्धि हुईं है।
कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने कहा कि कारगिल विजय दिवस 2024 को आज पाकिस्तान पर भारतीय विजय की रजत जयंती के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुल 20 विजेताओं को अतिथियों द्वारा ब्यूरो की ओर से पुरस्कार व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो की ओर से बालमुकुंद सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पंजीकृत दल राकेश कुमार और साथी द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में लोकगीत के माध्यम से संदेशयुक्त जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के राम मूरत ने तथा कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा प्रधानाचार्य अमर सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान द्वारिका प्रसाद, हरीलाल उमेश चंद द्विवेदी, आनंद पांडे, सोनू केसरवानी, सुमन पटेल, सपना साहू, लेफ्टिनेंट प्रतिमा कुमारी, स्वदेश पटेल, राजेश, हरिशंकर, अमित? पंकज सुनीता, समीरा, सुमन, गोपी चन्द्र, चन्द्रभान, नितीश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau