*शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन प्रशिक्षण का आयोजन प्रारंभ
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण बी0आर0सी0 होलागढ़ में शासन द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुसार निपुण भारत मिशन एवम् गुणवत्ता शिक्षा संवर्धन के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के सभी शिक्षकों का बुनियादी भाषा एवं गणित आधारित 4 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। जिसके अनुक्रम आज से ब्लाक संसाधन केंद्र होलागढ़ पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता तथा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त समस्त मास्टर ट्रेनर के संयोजन में पहले चरण के 2 बैच का प्रशिक्षण आरम्भ हुआ।मां सरस्वती की अर्चना के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने आनलाइन पंजीकरण करते हुए प्री टेस्ट में प्रतिभाग किया। स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री के वितरण उपरांत निर्धारित सत्रों के अनुसार कक्षाओं का संचालन किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
सभी शिक्षक प्रशिक्षण हेतु शिक्षक प्रशिक्षण हैंडआउट साथ लायें एवं प्रशिक्षण के दौरान इसका संदर्भ लें।
संदर्भदाता के भूमिका में प्रशिक्षण प्राप्त एआरपी आशुतोष कुमार, दुर्गेश कुमार केसरवानी, गुंजन सिंह, फिरोज आलम खां तथा रूचि श्रीवास्तव ने सत्रों का संचालन किया।
सत्र के समापन पर, नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत सभी प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
Anveshi India Bureau