प्रयागराज। शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस में बी.टेक कंप्यूटर सांइस बैच 2024 के अमित कुमार गुप्ता और सईद अब्बास का चयन सात लाख के सालाना पैकेज पर टीसीएस कंपनी में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर हुआ। छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा आयोजित एनक्यूटी एग्जाम के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार एवं सचिव कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। डॉ. मलय तिवारी (निदेशक एसआईएम व समन्वयक),प्रो.जेपी मिश्रा (डीन ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट),प्रो० पंकज तिवारी (हेड सीआरसी) ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी |
Anveshi India Bureau