प्रयागराज। 39 वा राष्ट्रीय नेत्रदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को शंभूनाथ संस्थान में एम डी आई हॉस्पिटल द्वारा किया गया। इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ क्षमा द्विवेदी और डॉ मुनींद्र कुमार एवं उनकी टीम ने नेत्रदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
शिविर का उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था।
शंभूनाथ अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि नेत्रदान एक महान सेवा है जिससे अंधेरे में जीवन जी रहे व्यक्तियों को दृष्टि की रोशनी प्राप्त होती है।
संस्थान के पी आर ओ विपिन शुक्ल ने बताया कि एक नेत्रदान से दो लोगों को दृष्टि मिल सकती है जो अपने आप में एक अद्वितीय और जीवन बदलने वाला अनुभव है।
इस अवसर पर संस्थान के समन्वयक डॉ. मलय तिवारी , एसआईई के निदेशक डा अंशुमान श्रीवास्तव एवं अन्य सभी फैकल्टी सद्स्य उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau