नार्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम चैंपियनशिप के जूनियर अंडर-15 वर्ग के सभी प्रतियोगिताओ (एक्यूरेसी, टाइब्रेकर एवं टीम चैंपियनशिप ) के विजेताओं को (दिनांक 29 अगस्त) को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि ओलिंपियन एवं अर्जुन अवार्डी अभिन्न श्याम गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्याम बाबू गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया I
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं कार्यक्रम का सञ्चालन किया जबकि अंकित वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया अंडर-15 वर्ग में टाइब्रेकर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक – रुद्रांश जैसवाल एवं आदित्य सिंह की जोड़ी रहे जबकि रजत पदक – अंश एवं निशांत को प्राप्त हुआ वही कांस्य पदक में – आदित्य-अन्नत एवं शक्षम-शिवांश को मिला I
अंडर-15 टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान युथ फुटबॉल अकादमी, दूसरा स्थानन आल स्टार ऍफ़ सी, तीसरा स्थान विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का रहा I एक्यूरेसी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान स्वर्ण पदक – रुद्रांश जैसवाल एवं आदित्य सिंह की जोड़ी रहे जबकि रजत पदक – वीर पाल एवं अक्षत को प्राप्त हुआ वही कांस्य पदक – अर्पित एवं उज्जवल को मिला I
इसके अलावा मुख्य अतिथि ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में खेली गयी अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश उपविजेता टीम के खिलाड़ियों एवं सुब्रोतो कप अंडर-15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों को सम्मान्नित भी किया I
Anveshi India Bureau