इम्मोर्टल्स एवं नॉर्दन फुटबॉल अकादमी फ़ाइनल में
चीता ऍफ़ सी को तीसरा स्थान, राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता
नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर फुटबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में इम्मोर्टल्स ने चीता ऍफ़ सी को 1-0 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने कान्हा बॉयज को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनायीं I
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने विजेता टीम की ओर से ऋषभ (इम्मोर्टल्स) सत्यम एवं राहुल चांदना (नॉर्दन फुटबॉल अकादमी) ने गोल करके अपनी अपनी टीम को जीत दिलाई I
चीता ऍफ़ सी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ I फ़ाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जायेगा I
Anveshi India Bureau