शंकरगढ़ स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, प्रकाश चन्द्र झा एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्टेशन सलाहकर समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर स्टेशन सलाहकर समिति के सदस्यों श्यामराज यादव कुलदीप पटेल, करुणापति त्रिपाठी ने स्टेशन अधीक्षक एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के साथ स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया ।
इस बैठक में स्टेशन सलाहकर समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशन का भ्रमण कर स्टेशन के विकास के लिए निम्न सुझाव दिया गया:
शंकरगढ़ स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत लाकर प्लेटफ़ार्मों पर कोच डिस्प्ले बोर्ड, एटीएम मशीन, दिव्यांग रैम्प, यात्री शेड का विस्तार, फुट ओवर ब्रिज, अनारक्षित और आरक्षित टिकट खिड़की अलग-अलग, स्टेशन के दोनों ओर टिकट खिड़की, प्लेटफार्म संख्या-2 पर शौचालय का निर्माण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए ।. 12447/48 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को शंकरगढ़ में ठहराव देकर इसे प्रयागराज छिवकी तक विस्तारित किया जाए। स्टेशन के मानिकपुर छोर पर स्थित अंडरपास से समपार फाटक संख्या 415 तक दोनों तरफ संपर्क मार्ग बनाया जाए। . प्रयागराज छोर की ओर स्थित शौचालय की छत की मरम्मत के साथ इसे महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग कर दिया जाए। . कर्मचारी आवास की मरम्मत एवं सफाई की व्यवस्था की जाए।
इस बैठक में उप स्टेशन अधीक्षक, राहुल सिंह; वरिष्ठ खंड अभियंता/टेली, प्रमोद कुमार; सहायक उपनिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल, राम दुलार यादव उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau