मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जीआईसी में रक्षा सूत्र /संकल्प पत्र वितरण के साथ संपन्न -कार्यक्रम में डीआईओएस पीएन सिंह ने प्रेक्षक एवं सीडीओ गौरव कुमार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर आज स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने डीआईओएस पीएन सिंह का पुष्पाभिनन्दन करते हुए सभी का स्वागत किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि 25 मई को हमारे विद्द्यार्थी अपने -अपने माता -पिता सहित परिवार, पास -पड़ोस को बूथ पर ले जाये। सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे ही देश के भविष्य हैं। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ खुद भी बूथ तक जाएंगे। जीआईसी प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे बच्चों को जिनके अभिभावकों द्वारा मतदान किया गया उन्हें प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाय। इस अवसर पर प्रेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही। सीडीओ ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो भास्कर शुक्ल, उप प्रधानाचार्य बंश राज सहित विद्द्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं 1500विद्द्यार्थी उपस्थित रहे। विद्द्यालय के एनसीसी एवं स्काउट के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर स्वीप टीम के डॉ बीएस यादव, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, हसबीन, अरविन्द गौतम, इरशाद अहमद, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Anveshi India Bureau