Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePrayagrajशेरवानी इंटर कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस व पोस्टर प्रदर्शनी का...

शेरवानी इंटर कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस व पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन*

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के एम आर शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर में 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा एक विशाल पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का विषय था सेव ट्री सेव लाइफ व सेव वाटर। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक जनाब सादिक हुसेन सिद्दीकी ने पोस्टर प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस इलिगेन्स-वन नामक प्रदर्शनी में छात्रो के द्वारा 140 पोस्टर लगाए गए थे।विद्यालय के प्रबंधक सादिक हुसेन सिद्दीकी ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध ने सभा स्थल पर उपस्थित सभी जनो को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी भारतवासियों को सहयोग की भावना रखनी चाहिए और सभी को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए। सभा स्थल पर सभी से अपने अन्दर की बुराईयों को समाप्त करने की सलाह दी। वहीं उपस्थित सभी ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने अपने उदबोधन में वीरों का स्मरण करते हुए कहा कि हमें आजादी पाने के लिए बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ा और आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। यह उन्हीं वीर सपूतों के बलिदान का परिणाम है। उन्होनें सभी से वीर सपूतों के रास्ते पर चलने का आह्वान किया और उन्होंने सभा स्थल पर सभी से अपने कार्य के प्रति ईमानदार और निष्ठावान रहने की सलाह दी। इस अवसर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया और छात्र-छात्राएं हाथो में तिरंगा लेकर चलते हुए बड़े आकर्षित लग रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले, सांस्कृतिक प्रस्तुत देने वाले छात्र-छात्राओं व प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय,व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए सभा स्थल पर मौजूद छात्र-छात्राओ को एकता, अखंडता एवं कर्तव्य निष्ठा पर बल दिया और कहा कि जीवन में सही दृष्टिकोण से कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वहाब अंसारी ने किया। इस मौके पर एहतेशाम आलम सिद्दीकी, बीके पांडेय, भानु प्रताप सिंह,अहमद कमाल, मोहम्मद आसिफ,परवेज अहमद, मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अमीन खान,सरवर अली, खालिद यासीन, समून अहमद,रागिनी दुबे,जागेश्वर प्रसाद, मोहम्मद वजी, राजीव, आलोक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments