Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajशिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रधानाचार्या अल्पना डे सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रधानाचार्या अल्पना डे सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रयागराज के महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पोना डे को आज लखनऊ में आयोजित शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वामी विवेकानन्द उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्रीमती अल्पना डे के सम्मानित होने पर शहर के प्रमुख लोगों, संस्थाओं ने बधाई दिया है। प्रयागराज के लूकरगंज की रहने वाली श्रीमती अल्पना डे की शिक्षा दीक्षा इविवि से हुई है। वह पहले एमपीवीएम में शिक्षिका थी। उसके बाद एमपीवीएम गंगागुरूकुलम फाफामऊ, प्रयागराज में प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां दी। श्रीमती अल्पना डे शांत, गंभीर, सौम्य व्यक्तित्व वाली, कुशल प्रशासक, शिक्षाविद्, लोगों की मदद करने वाली और हंसमुख स्वभाव और कुशल शिक्षिका के साथ कुशल प्रशासक भी है। वह बच्चों को सदैव आगे बढ़ने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती रहती है। अल्पना डे में सामने से नेतृत्व करने की असाधारण क्षमता और एक टीम लीडर के रूप में उनका असाधारण कौशल और कुशल नेतृत्वकर्ता है।यह पुरस्कार श्रीमती डे की उत्कृष्टता की निरंतर खोज और अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उनके अटूट जुनून का प्रमाण है। उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने और सकारात्मक शिक्षण माहौल को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता ने निस्संदेह कई लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मानद सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता ने अल्पना डे को बधाई दी और उन्हें अपने स्कूल लीडर के रूप में पाकर खुशी व्यक्त की। हम श्रीमती अल्पना डे को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की इस योग्य मान्यता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धियाँ आने वाले वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों और नेताओं के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। एमपीवीएम की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे को सम्मानित होने पर उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिला मंत्री देवराज सिंह, आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथलेश मौर्या, शिक्षक नेता डा शैलेष कुमार पाण्डेय, डा वंदना सिंह, भारतेन्दु त्रिपाठी सहित अन्य प्रमुख लोगों ने बधाई दिया है। प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना डे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी हो सकेगा वह बच्चों के लिए सदैव करती रहूंगी जिससे कि वह आगे बढ़े और उनका भविष्य उज्ज्वल बने।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments