कर्तव्य पथ परिवार के तत्वाधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ की गई कथा के प्रथम दिवस पर आचार्य सतानंद महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्री शिव महापुराण की कथा समाज को और राष्ट्र को जोड़ने का काम करती है और बिना किसी भेदभाव के भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और कहा कि श्री शिव महापुराण की कथा कलिकाल में मनुष्य को भवसागर से पार उतारने वाली कथा है और कहा कि की कोई भी व्यक्ति भगवान शिव की कथा पूरी विधि विधान के अनुसार करता है तो वह व्यक्ति अकाल मृत्यु पर विजय प्राप्त कर लेता है
इसके पूर्व पूरी विधि विधान के अनुसार सनातन धर्म की परंपरा निभाते हुए जगत के कल्याण के लिए मंगल कलश यात्रा निकाली गई जो हटिया पुलिस बूथ चौराहा मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा मोतीगंज छोटा चौराहा सालिकगंज चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल नारायण वाटिका में आकर विश्राम ली।
इस अवसर कुमार नारायण, सतीश चंद्र केसरवानी, मोहित केसरवानी, राम जी केसरवानी शौर्य मिश्रा, साधना चतुर्वेदी, सपना आर्या ,उर्मिला केसरवानी ,विजय वैश्य, राजेश केसरवानी ,पार्षद नीरज गुप्ता , शैलेंद्र गुप्ता, सांई बाबा,पिंटू कुमार, अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल ,अजय अग्रहरि, सुमित जायसवाल, आशा केसरवानी, उषा केसरवानी, धीरेंद्र चतुर्वेदी, आदि सैकड़ो महिलाएं मंगल कलश यात्रा में शामिल रही।
Anveshi India Bureau