Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentShri Radha Ramnam: ‘रामायण’ के बाद अब कृष्ण पर वैश्विक फिल्म का...

Shri Radha Ramnam: ‘रामायण’ के बाद अब कृष्ण पर वैश्विक फिल्म का एलान, अमीष त्रिपाठी जपेंगे ‘श्री राधा रमणम’

रिलायंस समूह की फिल्म निर्माण कंपनी जियो स्टूडियोज की मुखिया रहीं शोभा संत ने कंपनी से बाहर निकलते ही अपनी नई जिम्मेदारी संभालते ही एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘श्री राधा रमणम’ है और यह फिल्म भगवान श्रीकृष्ण पर एक वैश्विक स्तर की फीचर फिल्म होगी। मुंबई की ही एक कंपनी प्राइम फोकस पहले से भगवान श्रीराम की कथा पर एक फिल्म ‘रामायण’ बना रही है।
Shobha Sant announced International Movie Shri Radha Ramnam with Author Amish

जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘श्री राधा रमणम’ (SRR) भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम की एक जादुई कहानी है। इस फिल्म की कहानी को लेखक प्रकाश कपूरिया और राम मोरी ने लिखा है। इस फिल्म के रिसर्च और डेवलपमेंट में दो वर्षों से अधिक का समय लगा है, ताकि फिल्म में दिखाए जाने वाले विवरण शास्त्रों और पुस्तकों के अनुसार सही हों। क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की सीईओ शोभा संत इस पूरी परियोजना की अगुआई कर रही हैं।
Shobha Sant announced International Movie Shri Radha Ramnam with Author Amish

फिल्म ‘श्री राधा रमणम’ (SRR) में पौराणिकता विशेषज्ञ और फिल्म निर्माता हार्दिक गज्जर और प्रमुख सिनेमेटोग्राफर आयान्का बोस को भी शामिल किया गया है। वैंकूवर, लॉस एंजेलिस और मुंबई स्थित तीन स्टूडियोज के हुनरमंद फिल्म के वीएफएक्स तैयार कर रहे हैं। इस वीएफएक्स में वृंदावन, बरसाना और द्वारका की पौराणिक कल्पनाओं को जीवंत किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी और यह फिल्म फरवरी 2026 में दुनियाभर में रिलीज हो जाएगी।
Shobha Sant announced International Movie Shri Radha Ramnam with Author Amish

क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट के संस्थापक और एमडी सी साजन राज कुरुप कहते हैं, ‘वैश्विक स्तर पर भारतीय कहानियां सुनाना हमारा मिशन है और विशेष रूप से वर्तमान समय में भगवान श्रीकृष्ण की प्रेम कथा से बेहतर कहानी और क्या हो सकती है। जैसा कि कहते हैं, ‘मुश्किल समय में प्रेम आत्माओं को शुद्ध करने की सबसे अच्छी भाषा है। भगवान श्रीकृष्ण की कहानी करुणा, प्रेम और सुरक्षा की बात करती है। हमें खुशी है कि अमीष त्रिपाठी और अन्य मजबूत और उत्साही ग्लोबल टीम के साथ हम इस परियोजना को जीवित करने में सक्षम हैं’।
Shobha Sant announced International Movie Shri Radha Ramnam with Author Amish

वहीं, लेखक व निर्माता अमीष त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा, ‘मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद है। यह हमें भगवान श्रीकृष्ण की कहानी के माध्यम से प्रेम के विभिन्न पहलुओं को जानने में मदद करती है। यह फिल्म भारत से विश्व तक प्रेम की परिभाषित कहानी होगी। मैं इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व महसूस करता हूं’। क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की भारत-यूके-यूएस पार्टनरशिप परियोजना है, जो कंपनी की उस भावना को दर्शाती है, जिसमें भारतीय कहानियों को दुनियाभर में ले जाने का लक्ष्य है। लंदन में अपनी समूह कंपनी और लॉस एंजेलिस में पार्टनरशिप से मजबूती मिलेगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments