प्रयागराज 14 से 20 अप्रैल अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सिविल डिफेन्स डिवीजन कर्नलगंज कटरा व दारागंज वार्डेन पोस्ट के अंतर्गत आम जन मानस को नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर स्टाक आफिसर रवि शंकर द्विवेदी धमेन्द्र निषाद ने गैस सिलेन्डर से लगने वाली आग से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय बताये। उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा ने उपस्थित जन मानस को आगामी लोक सभा चुनाव में मजबूत लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित करते हुये शपथ दिलाई । एडीसी राकेश तिवारी डि डिविजनल वार्डेन लल्ला अहेरवार ने कार्यक्रम आयोजक पोस्ट वार्डेन भारत भूषण वाष्णेय राजेश पाठक का आभार व्यक्त करते हुये युवाओ को सिविल डिकेन्स में जोड़ने के साथ लोगो को प्रशिक्षित करेंगे । इस दौरान स्टाफ आफिसर सुधीर द्विवेदी ICO मर्कन्डेय राय आशीष बाजपेई PW नागेंद्र सिंह अस्थाना,मुकेश उपाध्याय,अनिल त्रिवेदी,राजेश पाठक,ज्ञानेश्वर शर्मा,प्रदीप पटेल,रमेश यादव,संजय श्रीवास्तव,स्वारिका भारद्वाज,कल्पना शर्मा,पूनम,मीना निषाद,बच्चा पाठक,शिवांश गुप्ता , शुभम सिंह,वंशज वार्ष्णेय,रवि शंकर शर्मा,सर्वेश,नरेंद्र पांडेय , प्रभात मौर्य, ओम प्रकाश शैलेंद्र,राज श्रीवास्तव,मयंक कर्महा,दिलीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस के वार्डेन्स एवं जन सामान्य की उपस्थिति रही ।
Anveshi India Bureau