स्टेशन अधीक्षक/सूबेदारगंज, राजेश कुमार गुप्ता ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता ने स्टेशन पर स्वच्छता और निर्माण कार्य में संलग्न सभी श्रमिकों को माला पहनकर सम्मानित किया और मिष्ठन वितरित किया । इस कार्यक्रम में स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और 15 से अधिक श्रमिकों ने भागीदारी की।
दुनिया के सभी देशों में प्रतिवर्ष 01 मई को श्रमिक दिवस / मजदूर दिवस के रूप में भी जाना जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देना है। मजदूर दिवस को लेबर डे, श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस, मई डे के नाम से जाना जाता है। इस खास मौके पर श्रमिकों द्वारा किये गए योगदान को भी याद किया जाता है। इस दिन श्रमिकों की अहमियत और अधिकारों के बारे में जागरुकता फैलाई जाती है।
Anveshi India Bureau