केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में एमटीएस की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अधिसूचना 27 जून 2024 को जारी की जाएगी। जिसके बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (नान टेक्निकल) परीक्षा के लिए आवेदन 27 जून से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। एसएससी विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में चपरासी, क्लर्क, माली और क्लीनर जैसे पदों पर भर्ती के लिए एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को विज्ञापन जारी करेगा।
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में एमटीएस की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अधिसूचना 27 जून 2024 को जारी की जाएगी। जिसके बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
270 अंकों की होने वाली इस परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक प्रश्न के लिए एक मिनट निर्धारित होता है। इस हिसाब से परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदक को कक्षा दस पास होना जरूरी है। इसके लिए उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। छूट के दायरे में आने वाले अभ्यर्थी 27 वर्ष तक के लिए पात्र जाएंगे।
Courtsyamarujala.com