SSC Exam : कर्मचारी चयन आयोग (एसएसएसी) ने सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती समेत तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर दिया है। यह परीक्षाएं लोकसभा चुनाव मतगणना के दिन और उसके एक दो दिन बाद होने वाली थीं। चुनाव के मद्देनजर इन परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है।
इसकी परीक्षा चार, पांच और छह जून को होनी थी। अब वह परीक्षा पांच, छह और सात जून को होगी। ऐसे ही सेलेक्शन पोस्ट- 12 की भर्ती का विज्ञापन 26 फरवरी को आया था। आनलाइन परीक्षा छह, सात और आठ मई को होनी थी। अब 24, 25 और 26 जून को होगी। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) की भर्ती का विज्ञापन चार मार्च को आया था। इसकी परीक्षा नौ, 10 और 13 मई को परीक्षा होनी थी। अब 27, 28 और 29 जून को परीक्षा कराई जाएगी।
Courtsyamarujala.com