इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के प्रमोशन में लगातार व्यस्त श्रद्धा हाल ही में, राजकुमार राव के साथ डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ के स्टेज पर पहुंचीं, जहां वह शो के जज करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुइस से मिलीं। इस बीच करिश्मा कपूर अभिनेत्री श्रद्धा से मिलकर काफी खुश हुईं और शो के दौरान अभिनेत्री ने जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।
अतीत का एक किस्सा साझा करते हुए करिश्मा कपूर ने कहा, “मैंने शक्ति कपूर के साथ 30 से 40 फिल्मों में काम किया है। मैं श्रद्धा को बचपन से जानती हूं। मुझे याद है कि हम एक बार ऊटी में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान सेट पर श्रद्धा और सिद्धांत आते थे। एक बार सेट पर मैंने श्रद्धा को पिंक फ्रॉक में देखा था और वह मुझे ही बड़े आश्चर्य से देख रही थीं। उसी समय मैंने शक्ति जी से कहा कि आपकी बेटी एक बड़ी हीरोइन बनेगी।”
आगे श्रद्धा ने भी करिश्मा की तारीफ करते हुए खुलासा कि वह करिश्मा को अपना आदर्श मानती हैं और इस शो में उनके साथ बैठना उनके लिए काफी भावनात्मक पल है। श्रद्धा ने कहा, “मैं हमेशा से उनकी बड़ी फैन रही हूं। मैंने उनके गानों पर बहुत डांस किया है। वह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही उम्दा कलाकार भी हैं। मैंने आज तक हिंदी सिनेमा के इतिहास में शायद ही कभी उनके जैसा कोई कलाकार देखा हो।”
शो के आगे के सेगमेंट में करिश्मा कपूर और श्रद्धा कपूर दोनों ने ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘ले गई’ पर डांस कर के धमाल मचा दिया। करिश्मा के साथ डांस करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए श्रद्धा ने कहा, “इस शो में मेरे बरसों का सपना आज सच हो गया है। एक डायलॉग है कि, ‘जिस चीज को आप शिद्दत या दिल से चाहते हो, तो हो जाता है लाइफ में।’ बचपन से मैं आईने के सामने खड़ी होकर करिश्मा के गानों पर खूब डांस करती थी और आज मुझे उनके साथ डांस करने का मौका मिला है।”