Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentStree 2: 'श्रद्धा एक बड़ी हीरोइन बनेगी', करिश्मा कपूर ने पहले ही...

Stree 2: ‘श्रद्धा एक बड़ी हीरोइन बनेगी’, करिश्मा कपूर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब किया बड़ा खुलासा

इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के प्रमोशन में लगातार व्यस्त श्रद्धा हाल ही में, राजकुमार राव के साथ डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ के स्टेज पर पहुंचीं, जहां वह शो के जज करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुइस से मिलीं। इस बीच करिश्मा कपूर अभिनेत्री श्रद्धा से मिलकर काफी खुश हुईं और शो के दौरान अभिनेत्री ने जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।

Stree 2 star Shraddha Kapoor shared she has always idolised Karisma Kapoor on Indias Best Dancer 4 show
इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के प्रमोशन में लगातार व्यस्त श्रद्धा हाल ही में, राजकुमार राव के साथ डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर – सीजन 4’ के स्टेज पर पहुंचीं, जहां वह शो के जज करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुइस से मिलीं। इस बीच करिश्मा कपूर अभिनेत्री श्रद्धा से मिलकर काफी खुश हुईं और शो के दौरान अभिनेत्री ने जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।
Stree 2 star Shraddha Kapoor shared she has always idolised Karisma Kapoor on Indias Best Dancer 4 show
अतीत का एक किस्सा साझा करते हुए करिश्मा कपूर ने कहा, “मैंने शक्ति कपूर के साथ 30 से 40 फिल्मों में काम किया है। मैं श्रद्धा को बचपन से जानती हूं। मुझे याद है कि हम एक बार ऊटी में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान सेट पर  श्रद्धा और सिद्धांत आते थे। एक बार सेट पर मैंने श्रद्धा को पिंक फ्रॉक में देखा था और वह मुझे ही बड़े आश्चर्य से देख रही थीं। उसी समय मैंने शक्ति जी से कहा कि आपकी बेटी एक बड़ी हीरोइन बनेगी।”
Stree 2 star Shraddha Kapoor shared she has always idolised Karisma Kapoor on Indias Best Dancer 4 show

आगे श्रद्धा ने भी करिश्मा की तारीफ करते हुए खुलासा कि वह करिश्मा को अपना आदर्श मानती हैं और इस शो में उनके साथ बैठना उनके लिए काफी भावनात्मक पल है। श्रद्धा ने कहा, “मैं हमेशा से उनकी बड़ी फैन रही हूं। मैंने उनके गानों पर बहुत डांस किया है। वह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही उम्दा कलाकार भी हैं। मैंने आज तक हिंदी सिनेमा के इतिहास में शायद ही कभी उनके जैसा कोई कलाकार देखा हो।”

Stree 2 star Shraddha Kapoor shared she has always idolised Karisma Kapoor on Indias Best Dancer 4 show
शो के आगे के सेगमेंट में करिश्मा कपूर और श्रद्धा कपूर दोनों ने ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘ले गई’ पर डांस कर के धमाल मचा दिया। करिश्मा के साथ डांस करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए श्रद्धा ने कहा, “इस शो में मेरे बरसों का सपना आज सच हो गया है। एक डायलॉग है कि, ‘जिस चीज को आप शिद्दत या दिल से चाहते हो, तो हो जाता है लाइफ में।’ बचपन से मैं आईने के सामने खड़ी होकर करिश्मा के गानों पर खूब डांस करती थी और आज मुझे उनके साथ डांस करने का मौका मिला है।”
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments