प्रयागराज l स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज, जॉर्ज टाउन प्रयागराज में सत्र 2023-24 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक एवं पूर्व प्राचार्य अखिलेश कुमार मिश्रा एवं अध्यक्षता कर रहे व्यवस्थापक विजय कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l इसी क्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मिश्रा एवं वरिष्ठ अध्यापक सुमंत कुमार अवस्थी को सेवाकाल पूर्ण होने पर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भी सम्मान किया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। पढ़ाई कर आगे बढ़ें, मां बाप और जिले का नाम रोशन करें। मेधावियों के सामने अब और चुनौतियां आएंगी, लेकिन उसे आसान बनाएं। मेहनत का जज्बा बरकरार रखें। कठिन मेहनत करने वाले का नाम ही सब लोग याद रखते हैं। अध्यक्षता कर रहे विजय कुमार तिवारी ने कहा कि मेेधावी देश के भावी निर्माता हैं। विपरीत हालात से कतई घबराएं नहीं, विद्या भारती के संस्कार कभी व्यर्थ नहीं जाते हैं यह हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं l
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन माता प्रसाद ने किया l
Anveshi India Bureau