प्रयागराज! जनपद प्रयागराज में 24 अप्रैल को मोतीलाल नेहरू रोड स्थित अनन्या एकेडमी में स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप के प्रभारी अधिकारी यमुनापार शेषनाथ सिंह ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने नागरिक दायित्यों का निर्वहन करें और अनिवार्य रूप से वोट करें,क्योंकि वोट के द्वारा ही हम एक सशक्त सरकार का निर्माण कर सकते हैं और सशक्त सरकार ही देश को आगे ले जा सकती है।
स्वीप के प्रभारी अधिकारी अनुपम परिहार ने लोकतंत्रात्मक और गणतनत्रात्मक शब्दों की व्याख्या की और छात्र-छात्राओं से कहा कि “मतदाता केवल एक लोकसभा सदस्य का ही चुनाव नहीं करता है बल्कि वह मतदान के द्वारा भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी अपनी अप्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित करता है” इसलिए सभी को अनिवार्य रूप से वोट करना चाहिए और लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर उन्हें आश्वस्त किया कि वह निश्चित रूप से वह वोट करेंगे और दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर स्वीप के शहर पश्चिमी सदस्य इरशाद अहमद, दीपशिखा श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिंह, पूनम गुप्ता के अलावा कोचिंग की निदेशिका श्रीमती वंदना शुक्ला उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau