प्रयागराज। स्वीप प्रयागराज व उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में सुनो यात्री कार्यक्रम स्थानीय सिविल लाइंस बस अड्डे प्रयागराज पर किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में बस अड्डे पर उपस्थित यात्रियों के समक्ष एआरएम राजकरन ने ज़िलाधिकारी प्रयागराज महोदय की अपील को पढ़कर सुनाया।
गौरतलब है कि स्वीप के नगर प्रभारी अनुपम परिहार के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई।
एआरएम रोडवेज के द्वारा कई बसों में सुनो यात्री के अंतर्गत यात्रियों से यह अपील की गई कि वह वोट अवश्य करें व दूसरों से भी वोट देने को कहें।
इस अवसर पर राकेश पांडेय, शेषनाथ सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, हस्बीन अहमद, पवन सिंह, मुकेश सिंह इत्यदि के अलावा बहुत-से लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau