Saturday, December 14, 2024
spot_img
HomeSportsT-20 World Cup : भारत की जीत पर संगमनगरी में दिवाली, आतिशी...

T-20 World Cup : भारत की जीत पर संगमनगरी में दिवाली, आतिशी नजारों से सतरंगी हुआ आसमान

शनिवार की रात भारत ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया, लोग जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। भारत की जीत होते ही लोग सड़कों पर आ गए। छतों से लेकर तिराहों, चौराहों तक आतिशबाजी शुरू हो गई। इस दौरान संगमनगरी का आसमान सतरंगी आतिशी नजारों से खुशनुमा हो गया। इस दौरान भारत माता की जय… गली-गली का नारा है, विश्व कप हमारा है… जैसे नारे भी लगाए जा रहे थे।

टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में सुबह से ही काफी उत्साह रहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दाैरान क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपके रहे। कई जगह टीवी के साथ ही बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन के साथ विश्व कप पर कब्जा जमा लिया। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ही सारा दारोमदार रहा। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपना दम दिखाया।
T-20 World Cup: Diwali in Sangamnagar after India's victory, sky becomes colorful with fireworks

 

विराट कोहली का प्रदर्शन अद्भुत रहा। शमी भी पीछे नहीं रहे। टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसकी बदौलत जीत मिली। भारतीय टीम के जीतने पर दोस्तों के साथ मुंह मीठा कराया। – आरपी भटनागर, निदेशक, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन

मैंने पूरा मैच देखा। विराट कोहली और बुमराह का प्रदर्शन बेजोड़ रहा। बुमराह की धारदार गेंदबाजी को लेकर दक्षिण अफ्रीका की टीम मानसिक दबाव में रही। कोहली के फार्म को फार्म में आने में समय नहीं लगा। – परवेज आलम, एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक

विराट कोहली और शिवम दुबे का प्रदर्शन जोरदार रहा। टी-20 प्रारूप में एक ओवर में खेल बनता और बिगड़ता है। ऐसे में शुरू से ही चिंता लगी रही। भारतीय टीम के जीतने पर बहुत खुशी हुई। – देवेश मिश्रा, एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। अंतिम ओवर में सर्यू कुमार का कैच दर्शनीय रहा। इसे मैच का टर्निंग प्वॉइंट कहा जा सकता है। विराट कोहली की बल्लेबाजी भी देखने लायक थी। – रमेश पाल, एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक

T-20 World Cup: Diwali in Sangamnagar after India's victory, sky becomes colorful with fireworks

टी-20 विश्वकप में भारत की जीत पर खुशी मनाते प्रशंसक।
T-20 World Cup: Diwali in Sangamnagar after India's victory, sky becomes colorful with fireworks

टी-20 विश्वकप में भारत की जीत पर खुशी मनाते प्रशंसक।
T-20 World Cup: Diwali in Sangamnagar after India's victory, sky becomes colorful with fireworks

टी-20 विश्वकप में भारत की जीत पर खुशी मनाते प्रशंसक।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments