हार्दिक के नेतृत्व में मुंबई इंडिंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, बल्कि तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे थे। आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का जिस तरह का प्रदर्शन रहा था उससे वह क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर भी आ गए थे। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी हार्दिक के कड़े आलोचक बन गए थे, लेकिन हार्दिक ने जिस तरह टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रदर्शन किया, इसके बाद उनके लिए चीजें एकदम से बदल गई।