Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKalki 2898 AD: अमेरिका में होगी 'कल्कि 2898 एडी' की विशेष स्क्रीनिंग,...

Kalki 2898 AD: अमेरिका में होगी ‘कल्कि 2898 एडी’ की विशेष स्क्रीनिंग, नाग अश्विन भी करेंगे दर्शकों से बातचीत

नाग अश्विन के निर्दशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसने कामकाज वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी है। फिल्म का प्रदर्शन दूसरे वीकेंड में भी काफी अच्छा रहा है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जब इसने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो दर्शकों ने फिल्म को हांथो-हाथ लिया। दर्शकों का भरपूर प्यार फिल्म को मिला है। फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

Nag Ashwin will attend the Special Screening of Kalki 2898 AD held at TCL Chinese Theatres in USA

अब इस फिल्म को लेकर और नई जानकारी सामने आ रही है, जिसमें पता चला है कि इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में आयाजित होने वाली है। प्रथ्यंगिरा सिनेमा के द्वारा किए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के अमेरिकी वितरक 13 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे टीसीएल चाइनीज थिएटर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं। यह अमेरिका का सबसे बड़ा आईमैक्स स्क्रीन है। इस दौरान फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन भी दर्शकों के साथ बातचीत करने और फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए इस में शामिल होंगे।
Nag Ashwin will attend the Special Screening of Kalki 2898 AD held at TCL Chinese Theatres in USA

‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने वैश्विक स्तर पर करीब 900 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी भी यह फिल्म तेजी से 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। हाल में ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया किया गया था कि अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘कल्कि 2898 एडी को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में तथा नेटफ्लिक्स पर हिंदी संस्करण में रिलीज होगी।

Nag Ashwin will attend the Special Screening of Kalki 2898 AD held at TCL Chinese Theatres in USA

‘कल्कि 2898 एडी’ में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आए थे। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, शोभना, दिशा पटानी, अन्ना बेन, पसुपति और कई अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं, इसमें दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा ने विशिष्ट भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण अश्विनी दत्त ने किया है और संतोष नारायणन ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण अश्विनी दत्त ने किया है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments