Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeSportsTeam India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम चयन में हो रही देरी,...

Team India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम चयन में हो रही देरी, क्या कप्तान को लेकर नहीं बन पा रही आम सहमति?

भारतीय टीम को इस महीने के अंत में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। इसके लिए अब तक टीम घोषित नहीं हुई है। माना जा रहा था कि बुधवार को भारतीय टीम का चयन हो जाएगा, लेकिन बाद में खबर आई कि इसे टाल दिया गया है। रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि भारत का इस प्रारूप में अगला कप्तान कौन होगा? हार्दिक पांड्या इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन अचानक से सूर्यकुमार यादव के नाम की चर्चा तेज हो गई और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक इस दौड़ में पिछड़ गए हैं। भारतीय टीम की घोषणा में देरी होने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या कप्तान के कारण ही अब तक टीम घोषित नहीं की गई है?
Ind vs SL Squad Announcement Delay in Team India Selection for Sri lanka tour News in Hindi

फिटनेस के कारण हार्दिक पिछड़े 
हार्दिक पांड्या को पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें इससे उबरने में काफी समय लगा था। हार्दिक के साथ चोट की समस्या बनी रहती है इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम प्रबंधन उन्हें खेल के छोटे प्रारूप का नियमित कप्तान बनाने पर हिचकिचा रहा है। बताया जा रहा है कि नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद सूर्यकुमार हैं। रोहित की अनुपस्थिति में आमतौर पर हार्दिक टी20 टीम की कमान संभालते थे और हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में उपकप्तान थे। हार्दिक जब वनडे विश्व के दौरान चोटिल हुए थे तो उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी।

Ind vs SL Squad Announcement Delay in Team India Selection for Sri lanka tour News in Hindi

गंभीर-जय शाह में हुई बैठक?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि गंभीर की बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ वीडियो कॉल के जरिये बैठक हुई है, जहां दोनों ने आने वाले दौरे के लिए चर्चा की, लेकिन टी20 कप्तान को लेकर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाए। इन रिपोर्ट में दावा करते हुए बताया गया कि गंभीर सूर्यकुमार को कप्तानी देना चाहते हैं, जबकि जय शाह हार्दिक के समर्थन में हैं।
Ind vs SL Squad Announcement Delay in Team India Selection for Sri lanka tour News in Hindi

रोहित श्रीलंका दौरे पर खेलेंगे?
रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो रोहित तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि निजी कारणों के चलते हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सभी को इस दौरे के लिए टीम घोषित होने का इंतजार है और सूत्रों की मानें तो गुरुवार को एक बार फिर इसे लेकर चयनकर्ताओं की बैठक होगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments