प्रयागराज। बीते कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ इस बार भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप का कहर बरकरार है। सूर्य देवता के बढ़ते ताप से धरती पर स्थापित ट्रांसफार्मर अत्यधिक गर्म (हीट) होने से जवाब देने लगे हैं। जिससे कई कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को बिजली के साथ ही पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर सूर्य देवता का आशीर्वाद धरती पर रहने वाले प्रयागराज वासियों को नसीब हुआ। सुबह से ही सूर्य देवता की गर्माहट पड़ने लगी। दोपहर तक 48 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया और इसका असर प्रयागराज जिले के नगर, यमुनापार एवं गंगापार के कई विद्युत उपकेंद्र परिसर में स्थापित बड़े-बड़े ट्रांसफार्मरों पर पड़ने लगा। अत्यधिक गर्मी की ताप से ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे। ट्रांसफार्मरों के जवाब देने से क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या बढ़ गई। 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच कई इलाकों में बिन बिजली के लोगों को रहना पड़ा। वहीं कई क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों में फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित रही। इस चिलचिलाती धूप में विद्युत कर्मचारीयों की फौज एक-एक कर फाल्ट को दूर करने में लगे रहे। घंटों बिजली आपूर्ति न मिलने से लोग उपकेंद्रों सहित विद्युत अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर संपर्क करते रहे। नगर के कल्याणी देवी, टैगोर टाउन धूमनगंज क्षेत्र, कैंट सहित नैनी के टीएसएल, श्री सोमेश्वर नाथ औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर, झूंसी, सोरांव, फाफामऊ, हंडिया, मांडा मेजा, खीरी, कोरांव, शंकरगढ़ समेत गंगापार व यमुनापार क्षेत्र के कई उपकेंद्रों में स्थापित 10, 8 व 5 एमवीए ट्रांसफार्मरों को सूर्य देव के ताप से बचाने के लिए कूलर लगाकर ठंडा करने की कवायद शुरू की गई। इतना ही नहीं 132 व 220 केवी उपकेंद्र के परिसर में स्थापित बड़े-बड़े क्षमता-युक्त ट्रांसफार्मरों को भी सूर्य देवता की ताप से बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। लोगों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति दी जा सके। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में स्थापित 10 से लेकर 630 केवीए तक के ट्रांसफार्मरों को भी बचाने के लिए विद्युत कर्मचारीयों की ओर से कारगार उपाय किए जा रहे हैं। प्रयागराज जिले में पिछले बार की तुलना के मुताबिक इस बार भारी पैमाने पर बीते मात्र कुछ दिनों के अंदर ही बिजली आपूर्ति की डिमांड अधिक से अत्यधिक बढ़ गई है। जिसको देखते हुए विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से भारी भरकम लोड रहित उपकरणों को अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही चलाने के लिए अपील किए हैं। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक बीते तीन दिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप का कहर के साथ ही तेज आंधी और तूफान आने की भी संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। हालांकि प्रयागराज वासियों को सुचारू एवं संचालित रूप से बिजली आपूर्ति मिले। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की फौज दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुटे हुए हैं।
Anveshi India Bureau