Friday, October 4, 2024
spot_img
HomePrayagrajतृतीय चरण मे दस लोक सभा मे सौ प्रत्याशियो का भाग्य का...

तृतीय चरण मे दस लोक सभा मे सौ प्रत्याशियो का भाग्य का फैसला आज

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अन्तर्गत 07 मई, 2024 को प्रदेश के 10 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है।

प्रदेश के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा- 08-सम्भल, 16-हाथरस (अ0जा0), 18-आगरा (अ0जा0), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-आंवला तथा 25-बरेली में 07 मई, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता सांय 06ः00 बजे मतदेय स्थल पर पंक्ति में उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं के वोट डलवाये जायेंगे।

तृतीय चरण के निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों, यथा- मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में अवस्थित हैं। 10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, सम्भल, हाथरस, मुख्य विकास अधिकारी, आगरा, जिलाधिकारी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, मुख्य विकास अधिकारी, बरेली, जिलाधिकारी, बरेली अधिसूचित हैं। तृतीय चरण में कुल 1,89,14,788 (01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788) मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 (01 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345) पुरुष मतदाता तथा 87,69,696 (87 लाख 69 हजार 696) महिला मतदाता एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

तृतीय चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 18-आगरा (अ0जा0) (20 लाख 72 हजार 685) तथा सबसे कम मतदाता 22-एटा (17 लाख 524) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 08 महिला प्रत्याशी हैं। तृतीय चरण में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी 25-बरेली एवं सबसे कम 07 प्रत्याशी 20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 4390 क्रिटिकल हैं।

08-सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 18,98,202 मतदाता है, जिसमें 10,12,784 पुरुष मतदाता, 8,85,298 महिला मतदाता व 120 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1995 मतदेय स्थल है।

16-हाथरस (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 19,38,080 मतदाता है, जिसमें 10,38,667 पुरुष मतदाता, 8,99,365 महिला मतदाता व 48 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2190 मतदेय स्थल है।

18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 20,72,685 मतदाता है, जिसमें 11,19,014 पुरुष मतदाता, 9,53,566 महिला मतदाता व 105 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2125 मतदेय स्थल है।

19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 17,98,823 मतदाता है, जिसमें 9,72,319 पुरुष मतदाता, 8,26,453 महिला मतदाता व 51 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1935 मतदेय स्थल है।

20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 18,90,772 मतदाता है, जिसमें 10,11,815 पुरुष मतदाता, 8,78,864 महिला मतदाता व 93 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2053 मतदेय स्थल है।

21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 17,90,797 मतदाता है, जिसमें 9,62,968 पुरुष मतदाता, 8,27,790 महिला मतदाता व 39 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2098 मतदेय स्थल है।

22-एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 17,00,524 मतदाता है, जिसमें 9,05,595 पुरुष मतदाता, 7,94,873 महिला मतदाता व 56 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1917 मतदेय स्थल है।

23-बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 20,08,758 मतदाता है, जिसमें 10,75,150 पुरुष मतदाता, 9,33,496 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2117 मतदेय स्थल है।

24-आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 18,91,713 मतदाता है, जिसमें 10,16,922 पुरुष मतदाता, 8,74,744 महिला मतदाता व 47 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2026 मतदेय स्थल है।

25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस लोकसभा सीट में कुल 19,24,434 मतदाता है, जिसमें 10,29,111 पुरुष मतदाता, 8,95,247 महिला मतदाता व 76 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1959 मतदेय स्थल है।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक,10 सामान्य प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन तथा 88420 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 25819 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 25819 बैलट यूनिट तथा 27597 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। तृतीय चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 06 व 7 मई, 2024 को आगरा में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 07 मई, 2024 को बरेली में रहेगी।

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (10208 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। तृतीय चरण में कुल 370 आदर्श मतदेय स्थल, 79 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 39 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 47 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। तृतीय चरण में कुल 1,87,08,616 ( 01 करोड़ 87 लाख 08 हजार 616 ) मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। तृतीय चरण के जनपदों में 37,34,852 ( 37 लाख 34 हजार 852 ) वोटर गाइड वितरित की गयी है। तृतीय चरण के जनपदों में दिनांक 27.10.2023 से 04.05.2024 तक कुल 12,45,216 ( 12 लाख 45 हजार 216 ) मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं।

मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक रोल लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन) मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि पीडब्ल्यूडी (दिव्यांगजन) मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र(यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 प्रदेश स्तर पर और 1950 जिला स्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त सी-विजिल, एन0जी0एस0पी0/वी0एच0ए0 पर भी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। तृतीय चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 06 मई, 2024 तक कुल 794 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 456 शिकायतें सही पायी गयी हैं तथा 338 शिकायतें गलत पायी गयी हैं। कुल 456 सही शिकायतों में से 419 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गयी हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 47 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। तृतीय चरण में 16 मार्च, 2024 से 06 मई, 2024 तक 22.65 करोड़ ( 22 करोड़ 65 लाख ) रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गयी।

गर्मी व लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो, वहां तक छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने हेतु कुर्सियां, स्कूल बेंच की भी व्यवस्था की गई हैं। पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं के साथ पर्याप्त ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त वोटर टर्नआउट एप एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैण्डलस् पर भी मतदान प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments