गर्ल्स हॉस्टल संचालक की पत्नी स्वाति सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब थी, ऐसे में उनके पति 27 जून की रात डेढ़ बजे दवा लेने निकले। आरोप लगाया कि उनके मकान के ऊपर गर्ल्स हॉस्टल है और बाहर रोहित मिश्रा अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ खड़े थे जिस पर पति ने वहां खड़े होने का कारण पूछा। जिस पर वह लोग मारपीट करने लगे।
मम्फोर्डगंज में 27 जून की रात हुई घटना के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूर्व में मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रोहित मिश्रा समेत 42 पर अब अश्लीलता फैलाने समेत अन्य आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। रिपाेर्ट स्वाती सिंह ने दर्ज कराई है, जिनके पति राहुल सिंह पर हत्या के प्रयास का मुकदमा रोहित ने दर्ज कराया था।
उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब थी, ऐसे में उनके पति 27 जून की रात डेढ़ बजे दवा लेने निकले। आरोप लगाया कि उनके मकान के ऊपर गर्ल्स हॉस्टल है और बाहर रोहित मिश्रा अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ खड़े थे जिस पर पति ने वहां खड़े होने का कारण पूछा। आरोप है कि इस पर नाराज होकर रोहित गालियां देने लगे जिसे सीसीटीवी फुटेज में सुना जा सकता है।
गाली देने से रोकने पर वह अन्य 3-4 लोगों के साथ पति पर हमलावर हो गए। डंडों व लात-घूसों से मारा-पीटा और उठाकर पटक दिया। इससे पति के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्से पर काफी चोट आई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग निकले और बीचबचाव किया तो रोहित ने पति को जान से मारने की धमकी दी। पति ने 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस के आने पर अपनी जान बचाई।
सुबह 4.10 बजे 30-40 लड़के आवास पर आकर उनके पति को पुलिस के सामने गाली व जान से मारने की धमकी देने लगे। रोहित के साथ आए निर्भय द्विवेदी ने गोली मारने की धमकी दी। पति के दोबारा 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस के आने के बावजूद आरोपी गेट के आसपास ही धमकी देते रहे।