यूपी बोर्ड के नतीजों में पश्चिमी यूपी फिर अव्वल है। हाईस्कूल में मेरठ और इंटरमीडिएट में बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंटरमीडिएट में प्रयागराज और हाईस्कूल में वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय दूसरे नंबर पर है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में पश्चिमी यूपी के जिले इस साल भी अव्वल रहे। हाईस्कूल की परीक्षा में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सबसे कम रिजल्ट क्रमश: गोरखपुर एवं वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का रहा।
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 565710 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5271028 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 4482634 विद्यार्थी यानी 91.56 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का परिणाम पिछले की वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। वर्ष 2023 में मेरठ क्षेत्रीय कार्यलय का रिजल्ट 91.11 फीसदी था।
वहीं, वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय दूसरे नंबर पर रहा। हाईस्कूल में वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 89.31 फीसदी रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.56 फीसदी कम है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 89.19 फीसदी, गोरखपुर का 89.03 और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का रिजल्ट 88.32 फीसदी रहा।
हाईस्कूल में सबसे पीछे बरेली क्षेत्रीय कार्यालय ने इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे बेहतर परिणाम दिए। पिछले वर्ष के मुकाबले बरेली क्षेत्रीय कार्यालय ने ऊंची छलांग लगाई और इस बार परिणाम 84.60 फीसदी रहा, जो वर्ष 2023 की तुलना में 5.97 फीसदी अधिक रहा। इस क्षेत्रीय कार्यालय के तहत इंटर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 278504 परीक्षार्थियों में से 263757 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 223135 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।