Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomePrayagrajUP Board Result: इंटर में यह जिला फिर रहा नंबर वन, हाईस्कूल...

UP Board Result: इंटर में यह जिला फिर रहा नंबर वन, हाईस्कूल में इस जिले का जलवा; बलिया-ललितपुर रहे सबसे पीछे

प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 75 में से 30 जिले ऐसे रहे जहां परीक्षा परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा का रहा। हाईस्कूल में ललितपुर जिला सबसे पीछे रहा। यहां 77.50 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इंटर में सबसे पीछे बलिया जिला रहा।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर से छोटे जिलों का वर्चस्व रहा। इंटरमीडिएट में अमरोहा जिला एक बार फिर से अव्वल रहा। यहां का परिणाम 91.27 फीसदी रहा। इसी तरह हाईस्कूल में प्रयागराज का पड़ोसी जिला भदोही सबसे आगे रहा। यहां 96.08 फीसदी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में प्रयागराज का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। 95.51 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रयागराज सूबे में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तीसरे स्थान पर गौतमबुद्धनगर रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.11 रहा।

प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 75 में से 30 जिले ऐसे रहे जहां परीक्षा परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा का रहा। हाईस्कूल में ललितपुर जिला सबसे पीछे रहा। यहां 77.50 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इंटर में सबसे पीछे बलिया जिला रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.71 फीसदी रहा। इंटर में महोबा जिला (90.51 फीसदी) दूसरे स्थान पर एवं लखनऊ (90.49 फीसदी) तीसरे स्थान पर रहा।

इंटर की परीक्षा में लखनऊ को छोड़ दिया जाए तो टॉप टेन में छोटे शहरों का ही जलवा रहा। हालांकि हाईस्कूल के परिणाम में बड़े शहरों की अच्छी मौजूदगी रही। आगरा (94.98 फीसदी) चौथे, कानपुर नगर (94.38 फीसदी) पांचवें, गाजियाबाद (94.29 फीसदी) छठे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में प्रतापगढ़ जिला 91.24 फीसदी परिणाम के साथ प्रदेश में 24 वें नंबर पर एवं कौशाम्बी जिला 88.05 प्रतिशत के साथ 47 वें स्थान पर रहा।

इंटरमीडिएट के परिणाम में प्रयागराज टॉप 50 जिलों में नहीं

यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज टॉप 50 जिलों में शामिल नहीं है। 2023 में प्रयागराज 44 वें स्थान पर था, तब यहां 76.60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, लेकिन इस बार प्रयागराज 52 वें स्थान पर आया। हालांकि परीक्षा परिणाम यहां का 81.87 फीसदी रहा। वहीं हाईस्कूल में पिछली बार प्रयागराज तीसरे स्थान पर था जो इस बार दूसरे स्थान पर पहुंच गया। कौशाम्बी जिले की बात करें तो वह इंटरमीडिएट की परीक्षा में (85.03 फीसदी) 31 वें और प्रतापगढ़ (81.33 फीसदी) 57 वें स्थान पर रहा।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments