Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajUP: कई लेयर वाले डिजिटल लॉकर में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र, इनके पास...

UP: कई लेयर वाले डिजिटल लॉकर में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र, इनके पास होगा कोड; इन परीक्षाओं में हुआ बॉक्स का उपयोग

पेपर लीक के मामले बढ़ने के बाद अब कई लेयर वाले डिजिटल लॉकर में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। इसका कोड आयोग के पास होगा। पेपर लीक रोकने के लिए यूपीपीएससी ने व्यवस्था लागू की है। अन्य भर्ती संस्थाएं भी इसी व्यवस्था को अपनाएंगी।

पेपर लीक के मामले बढ़ने के बाद प्रश्नपत्रों की सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है। अब डिजिटल लॉक से लैस बॉक्स में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। बॉक्स की टेंपरिंग आसान नहीं होगी। यह मल्टीलेयर में होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र इसी तरह के बॉक्स में रखवाए हैं।

अब इस व्यवस्था को सभी भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। अन्य भर्ती संस्थाएं भी इसी व्यवस्था को अपनाएंगी। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है। प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्नपत्र डिजिटल लॉक वाले लोहे के बॉक्स में निकाले जाएंगे और संबंधित जिलों के कोषागार में रखे जाएंगे। कोषागार से भी इन्हीं बॉक्स में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत बॉक्स से पेपर के पैकेट निकाले जाएंगे और परीक्षा से 30 मिनट पहले दो अभ्यर्थियों की मौजूदगी में पैकेट खोले जाएंगे। कोषागार में बॉक्स रखे व निकाले जाने तथा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र खोले जाने की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।

आयोग के पास होगा डिजिटल लॉक कोड

प्रश्नपत्र के लिए तैयार बॉक्स मल्टीलेयर वाले तो होंगे ही, उनमें पेंच भी नहीं लगे होंगे। बॉक्स के दोनों तरफ ताले लगे होंगे। ताकि, पेंच निकालकर भी प्रश्नपत्रों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके। इसमें एक डिजिटल लॉक होगा। इसका कोड आयोग के अफसर के पास होगा। परीक्षा से आधे घंटे पहले आयोग के संबंधित अफसर कोड बताएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर बॉक्स खोलकर प्रश्नपत्रों के बंडल निकाले जा सकेंगे।

इन परीक्षाओं में डिजिटल लॉक वाले बॉक्स का हुआ उपयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक नगर नियोजक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा-2023 में मल्टीलेयर एवं डिजिटल लॉक वाले बॉक्स का उपयोग किया गया है। यह परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी।
आयोग की ओर से इस समय अपर निजी सचिव भर्ती-2023 के द्वितीय चरण की परीक्षा के अंतर्गत टाइपिंग एवं शार्टहैंड टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। परीक्षा लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में चल रही है। इसमें भी प्रश्नपत्र तथा अन्य कागजात इसी बक्से में लाए जा रहे हैं। साथ में अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका भी इसी में रखी जा रही है।
परीक्षा प्रक्रिया की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
भर्ती बोर्ड या चयन आयोग में हर परीक्षा में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा और वहीं से पूरी भर्ती प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। कोषागार से पेपर निकाले जाने से लेकर परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र के बंडल खोले जाने तक की प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इनकी रिकाॅर्डिंग भी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे भर्ती संस्थाओं के कंट्राेल रूम से जुड़े होंगे और पूरी प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments