प्रयागराज। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में खेली जा रही अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज फ़ाइनल मैच में उत्तर प्रदेश, मेजबान पश्चिम बंगाल से 0-2 से हारकर उपविजेता बनी I
उत्तर प्रदेश टीम के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मैच उत्तर प्रदेश टीम ने आज बर्दमान विश्वविद्यालय मोहन बागान मैदान खेले गए फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश टीम ने मैच के प्रथम हाफ के 32 वे मिनट पर पेनल्टी बॉक्स में हैंडबॉल के कारण पेनाल्टी शॉट दे दिया जिसपे पश्चिम बंगाल ने गोल करके बढ़त बना लिया I
दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश ने कई अच्छे मूव बनाये और विपक्षी टीम के ऊपर आक्रमण किया परन्तु गोल करने में नाकाम रहे I
खेल के अंतिम 90 वे मिनट पर पश्चिम बंगाल ने एक गोल और करके अपनी जीत सुनिश्चित कर लिया I
उत्तर प्रदेश के गोलकीपर अश्वनी तोमर को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड प्राप्त हुआ I
उत्तर प्रदेश टीम इस प्रकार रही:
शिवम यादव, प्रशांत पाल, अश्विनी तोमर, तेजस्व तोमर, रूद्र प्रताप सिंह, वैभव मनीषी (सभी मेरठ)आलोक कुमार प्रजापति, प्रियाआंसू वर्मा (दोनों लखनऊ), राहुल चांदना, शिवम सरोज, वेदान्त त्रिपाठी, मयंक मौर्य, श्रेष्ठ मौर्य( सभी प्रयागराज ), सत्यम (अम्बेडकर नगर), अंकुश सिंह (आगरा), सिद्दार्थ सिंह (बस्ती), श्रेयांस चौकसे (वाराणसी) शामिल है
Anveshi India Bureau