उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को चिकित्साधिकारी के जिन 262 पदाें के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित की है, उनमें चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) कार्डियोलॉजिस्ट के 134 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) यूरो सर्जन के 19 पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) फोरेंसिक स्पेशलिस्ट के 57 पदों के लिए साक्षात्कार 17 मई को होगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जून में 421 नए चिकित्साधिकारी मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इनमें से 262 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है। वहीं, 159 पदों पर सीधी भर्ती के लिए संभावित साक्षात्कार की सूचना जारी की है। इन पदों के लिए चयन परिणाम जून में जारी कर दिए जाएंगे।
आयोग ने बृहस्पतिवार को चिकित्साधिकारी के जिन 262 पदाें के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित की है, उनमें चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) कार्डियोलॉजिस्ट के 134 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) यूरो सर्जन के 19 पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) फोरेंसिक स्पेशलिस्ट के 57 पदों के लिए साक्षात्कार 17 मई को होगा।
वहीं, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) गेस्ट्रो सर्जन के दो पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) प्लास्टिक सर्जन के 50 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 18 मई को होगा। इसके साथ ही आयोग चिकित्साधिकारी के 159 पदों पर भर्ती के लिए मई के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू कराने जा रहा है, इसकी सूचना भी बृहस्पतिवार को जारी कर दी गई।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) साइकियाट्रिस्ट के 37 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) रेडियोलॉजिस्ट के 70 पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) डर्मेटोलॉजिस्ट के 52 पदों के लिए इंटरव्यू मई के चौथे सप्ताह में होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल में पूरी हुई है।
Courtsyamarujala.com