धनैचा-मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में हमारे भारतवर्ष का ७८ वां स्वतन्त्रता दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । प्रयागराज नगर के सुप्रसिद्ध बालचिकित्सक डा० युगान्तर पाण्डेय में मुख्य अतिथि के रुप झण्डारोहण किया। जाने-माने न्यूरोसर्जन डा० ओ० पी० सिंह और डा. (श्रीमती) तरू पाण्डेय व रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्यो ने इस पावन अवसर पूर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । विद्यालय परिवार ने अतिथियों के प्रति कृतजता ज्ञापित की। विद्यालय के बच्चों ने अपनी रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों एवं बड़ी संख्या में पधारे हुए बच्चों के अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे० पी० एन मिश्रा ने अतिथियों, अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकानाएँ दी एवं धन्यवाद दिया ।
Anveshi India Bureau