भाजपा प्रयागराज महानगर के द्वारा सिविल लाइन पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी पुण्य स्मरण तिथि संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि देश में जब-जब राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात आएगी, अटल जी जरूर याद आएँगे। एक तरफ जहाँ भाजपा की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित की वैचारिकी को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूती दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीति के शिखर पुरुष रहे और आजाद शत्रु के रूप में जाने गए उनका जीवन राष्ट्रपति समर्पित रहा
इस अवसर क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, रणजीत सिंह, देवेश सिंह, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजेश केसरवानी आदि ने अटल जी के जीवन चरित्र दर्शन डाला
संगोष्ठी का संचालक मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने किया
इस अवसर पर रजनीकांत श्रीवास्तव आनंद जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा प्रशांत शुक्ला, पार्षद सोनिका अग्रवाल अजय अग्रहरि आशीष द्विवेदी ,राजेश गोंड, आदि प्रयागराज महानगर के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau