उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में “भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वाँ जन्म दिवस मनाया गया I इस अवसर पर रविन्द्र गोयल, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया I तत्पश्चात जोगिन्दर सिंह लाकरा, अपर महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, अनुराग त्रिपाठी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जन जाति के जोनल अध्यक्ष किशन स्वरुप एवं जोनल सचिव दिनेश कुमार सहित उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये I
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने बताया कि बाबा साहब के बताये गए आदर्शों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी I महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें इस बात की प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करते रहें I
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशा. सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे I
Anveshi India Bureau