उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में 19.अप्रैल से 20.अप्रैल तक को रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स परिसर एवं अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में दो दिवसीय ‘ उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2024’ का आयोजन किया गया।
इस मीट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे रविंद्र गोयल की अधय्क्षता एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2024 के समापन समारोह में महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे रविंद्र गोयल एवं श्रीमती शिखा गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । ज्ञात हो कि मुख्यालय के दल ने ओवरॉल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स शील्ड प्राप्त की।
दो दिन तक चली इस उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के अन्तर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं एवं एथलेटिक में 3 किलोमीटर की रन फॉर फन, 3 किलोमीटर की वाक रेस, 100 मी. दौड़, आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया गया|
इसी क्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली एवं सलाद डेकोरेशन का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान खेले गए क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने झांसी मंडल को 8 विकेट से हरा कर खिताब जीता।
इसी प्रकार बॉक्स क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने आगरा मंडल को हराकर खिताब जीता। रस्साकशी में भी पुरुष एवं महिला श्रेणियों में खिताब मुख्यालय के नाम रहा।
Anveshi India Bureau