Tuesday, October 15, 2024
spot_img
HomePrayagrajसेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न

सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न

आज केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2023-24 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ उप आयुक्त व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। उन्होंने ब्रिगेड सदस्यों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।

इसी क्रम में उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि, ब्रिगेड की स्थापना मानव सेवा के लिए की गई है, यह एक स्वयं सेवी संस्था है जो रेल कर्मचारियों द्वारा निःस्वार्थ भाव के साथ रेल परिसर में यात्रियों घायलों अशक्तों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रदान करती है।

इस दौरान वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड द्वारा किए गये कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन कोर कमांडर (प्रशासन) एम. के. कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। उन्होनें अपने संबोधन में ब्रिगेड के कार्यों की सराहना करते हुए ब्रिगेड के स्वयंसेवकों की प्रसंशा की।

डिवीजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ आशीष अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड द्वारा किये गये कार्यों की उपलब्धियों का विवरण सभी अधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक/केंद्रीय चिकित्सालय/उत्तर मध्य रेलवे /प्रयागराज डॉ एस.के. हान्डू मुख्य अतिथि एवं मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ राकेश निगम अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

गतवर्ष में ब्रिगेड सदस्यों द्वारा संपादित निःस्वार्थ सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल वित्त प्रबंधक एम.एच. अंसारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एम्बुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, विध्याभूषण श्रीवास्तव, संस्था के मंडल सचिव आलोक वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, सदस्य सतपाल सिंह, ओम प्रकाश, अमित कुमार मौर्य आशीष कुमार, राजीव दिवाकर एवं रिटायर्ड एम्बुलेंस अधिकारी सर्व श्री ए.के आर्या, पवन यादव विजय कुमार, मोहिबुल्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments