नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के फुटबॉल मैदान पर आज “गोल” फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग के आजके मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने नैनी बॉयज को 2-0 से हराकर प्रथम जीत दर्ज की I मध्यांतर तक विजेता टीम एक गोल से आगे थी I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार शक्षम ओराओं ने एकल प्रयास से प्रथम एवं शक्षम के पास रुद्रांश ने दूसरा गोल किया I
प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सक्षम को मिला I
अभी तक सभी टीमों ने कुल दो दो मैच खेले है जिसमे विष्णु भगवान के 6 अंक, नॉर्दन अकादमी के 4 अंक,फाफामऊ के एक अंक, नैनी ऍफ़ के शून्य अंक है I
फोटो में – १) प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रशिक्षक इंद्रनील घोष से प्राप्त करते हुए शक्षम ओराओं I
२) मैच के दौरान का दृश्य I
Anveshi India Bureau