फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) द्वारा वर्दमान पश्चिम बंगाल में आगामी जून माह में अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य फुटबॉल टीम भी प्रतिभाग करेगी I
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी), खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा प्रमाणित एक राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था है I
पेफी उत्तर प्रदेश के सचिव नंदिनी रावत के अनुसार उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के चयन हेतु चार विभिन्न जिलों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है जिसमे सर्वप्रथम प्रयागराज में यह ट्रायल्स 1 एवं 2 मई को इसके अलावा ट्रायल्स नॉएडा (4 & 5 मई), लखनऊ (8 एवं 9 मई), आगरा (11 एवं 12 मई) में आयोजित होगा I
उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले का इच्छुक फुटबॉल खिलाडी जिनकी जन्म तिथि 01 जनवरी 2007 या इससे अधिक हो वही इस ट्रायल्स में भाग ले सकेंगे I ट्रायल्स में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष से मोबाइल नंबर (9453231784) पर संपर्क कर सकते है I चयन ट्रायल्स के प्रथम चरण में चारो जिलों से चयनित खिलाडी फ़ाइनल ट्रायल्स में भाग लेंगे I
Anveshi India Bureau