देश की पहली कथावाचक किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां का कहना है कि किन्नर समाज को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए चुनाव मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि अब सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है कि देश के लाखों किन्नर / ट्रांसजेंडर अपने हक और सम्मान के लिए वह राजनीति में आये क्योंकि बिना राजनीति में आये यह समाज किन्नरों को सम्मान और हक नहीं देखा। यह बातें देश की पहली किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां ने आज मुम्बई से फोन पर हुई वार्ता में कहा। उन्होंने कहा कि वह 12 अप्रैल को वाराणसी जाते समय प्रयागराज में भी रुकेगी और यहां के किन्नरों/ ट्रांसजेंडरों से भी मिलकर समर्थन लूंगी और उनको प्रचार-प्रसार के लिए वाराणसी आने के लिए आमंत्रित करेगी। महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां का कहना है कि उन्होंने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी यही से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में किन्नरों के हक और सम्मान की बात उठेगी तो वह बहुत दूर तक जाएगी।
किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। हिमांगी सखी मां वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से 21अप्रैल को पर्चा दाखिल करने जा रही है। वह बड़ी संख्या में शिष्यों सहित 12 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रही है। उनके समर्थन और प्रचार के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में किन्नर वाराणसी 20 अप्रैल से पहुंचना शुरू हो जाएगे जो लोकसभा चुनाव तक वाराणसी में रहकर चुनाव प्रचार करते हुए अपने हक और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ेगे।
Anveshi India Bureau