वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला ने मिर्ज़ापुर, चुनार व विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। इस निरिक्षण में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज, दिनेश कुमार, मण्डल के वाणिज्य निरीक्षक एवं सेक्शन के सभी विभागों से संबन्धित सुपरवाइजरों भी साथ थे।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने विन्ध्याचल स्टेशन के निरीक्षण के बाद विंध्याचल मंडल के आयुक्त, डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी. के साथ बैठक की जिसमें मिर्ज़ापुर स्टेशन का अमृत स्टेशन के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य एवं योजना और विन्ध्याचल मेला पर विस्तृत चर्चा की गयी, इस चर्चा में विंध्याचल मंडल के आयुक्त द्वारा सुझाव भी दिए गए।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला ने निरीक्षकों और सुपरवाइजरों के साथ मिर्ज़ापुर, चुनार व विंध्याचल रेलवे स्टेशनों पर अमृत स्टेशन के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य को मानक के अनुसार समय से पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। विन्ध्याचल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान आगामी नवरात्रि मेला के लिए की जा रही तैयारी को देखने के बाद यात्रियों को किसी प्रकार की असिविधा न हो इसके लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए गए।
Anveshi India Bureau