मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर बनाई। डीएम, सीडीओ और डीआईओएस की मौजूदगी में सभी ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। सिविल स्थित सुभाष चौक से पत्थर गिरजाघर तक छात्र ,छात्राएं हाथों में तख्तियां लेकर मतदान जागरूकता संबंधित नारे भी लगा रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम नवनीत कुमार चहल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और इसका प्रयोग हर हाल में करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रत्येक मतदाताओं का आह्वान किया “पहले मतदान फिर जलपान”। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने कहा, शिक्षक भी मतदाता जागरूकता के लिए निकलें और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करें। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
जागरूकता के लिए प्रयागराज में चलेगा विशेष अभियान
चुनाव आयोग ने देश के ऐसे 50 लोकसभा सीटों का चयन किया है जहां राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हो रहा है। लखनऊ के साथ प्रयागराज का भी नाम शामिल है। इन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दिन मतदाताओं को मतदान बूथ तक पहुंचाने के लिए विभिन्न तरीकें अपनाएं। इसके लिए मैराथन व साइकिल रैली जैसे आयोजन किए जाने की सलाह दी गई है।
Anveshi India Bureau