फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के बाद से एक हिट की तलाश में भटक रहे अभिनेता विजय देवरकोंडा की बीते हफ्ते रिलीज फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप होने के बाद वह एक नए संकट में हैं। गौतम तिन्नौरी के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म के लिए अब हीरोइन ही नहीं मिल रही है। इस फिल्म में पहली अभिनेत्री श्रीलीला काम करने वाली थीं, लेकिन उनके फिल्म से अलग हो जाने के बाद से अब तक फिल्म के दूसरी हीरोइन नहीं मिली है।
साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा का पहले पहल नाम हिंदी भाषी क्षेत्रों में तब चर्चा में आया जब निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक हिंदी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाने का एलान किया। रीमेक की रिलीज से पहले मूल फिल्म को दर्शकों ने खूब देखा और ये इस फिल्म की लोकप्रियता का ही नतीजा रहा कि निर्माता करण जौहर ने उन्हें फिल्म ‘लाइगर’ के लिए साइन कर लिया। फिल्म के लिए विजय ने पूरा उत्तरी और पश्चिमी भारत मथ डाला लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
फिल्म ‘लाइगर’ के बाद रिलीज उनकी पिछले साल रिलीज फिल्म ‘खुशी’ और अब ‘द फैमिली स्टार’ भी फ्लॉप हो चुकी है। विजय की अगली फिल्म निर्देशक गौतम तिन्नौरी के साथ बन रही है। इस फिल्म की हीरोइन श्रीलीला ने अब इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है और साउथ की कोई बड़ी अभिनेत्री इस फिल्म में काम करने को तैयार नहीं है। हिंदी सिनेमा से किसी बड़ी हीरोइन ‘इम्पोर्ट’ करने की कोशिशें भी सिरे नहीं चढ़ रही हैं।
अब सुनने में आया है कि फिल्म ‘यारियां 2’ के एक छोटे से रोल में दिखीं मराठी अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे से इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। भाग्यश्री इन दिनों अभिनेता रवि तेजा के साथ एक फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ कर रही हैं। भाग्यश्री बोरसे ने फिल्म ‘यारियां 2’ में अपने काम से दर्शकों का खासा प्रभावित किया था। फिल्म में चूंकि उनका रोल काफी छोटा था और फिल्म बनाने वालों ने उन्हें इसके पूरे प्रचार में शामिल भी नहीं किया, जिसके चलते अधिकतर दर्शकों को उनका नाम तक पता नहीं चल पाया।
विजय देवरकोंडा हाल के दिनों में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ अपनी करीबी दोस्ती को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। विजय की ताजा फिल्म ‘फैमिली स्टार’ फ्लॉप घोषित हो चुकी है और उनके प्रशंसक इस मसले पर उनके किसी बयान की उम्मीद भी आजकल में कर रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर भी मामला बहुत फन्नेखां टाइप का बना हुआ है। अल्लू अर्जुन के साथ वाली उनकी ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।