Tuesday, October 8, 2024
spot_img
HomeEntertainmentVijay Devarakonda: विजय देवरकोंडा के लिए हीरोइन मिलना मुश्किल, मराठी सिनेमा की...

Vijay Devarakonda: विजय देवरकोंडा के लिए हीरोइन मिलना मुश्किल, मराठी सिनेमा की इस अभिनेत्री पर टिकी नजर

फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के बाद से एक हिट की तलाश में भटक रहे अभिनेता विजय देवरकोंडा की बीते हफ्ते रिलीज फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप होने के बाद वह एक नए संकट में हैं। गौतम तिन्नौरी के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म के लिए अब हीरोइन ही नहीं मिल रही है। इस फिल्म में पहली अभिनेत्री श्रीलीला काम करने वाली थीं, लेकिन उनके फिल्म से अलग हो जाने के बाद से अब तक फिल्म के दूसरी हीरोइन नहीं मिली है।
विज्ञापन
Vijay Devarakonda to work with Marathi Actress Bhagyashri Borse in Gowtam Tinnanuri film after Sreeleela quits

साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा का पहले पहल नाम हिंदी भाषी क्षेत्रों में तब चर्चा में आया जब निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने अपनी तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक हिंदी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाने का एलान किया। रीमेक की रिलीज से पहले मूल फिल्म को दर्शकों ने खूब देखा और ये इस फिल्म की लोकप्रियता का ही नतीजा रहा कि निर्माता करण जौहर ने उन्हें फिल्म ‘लाइगर’ के लिए साइन कर लिया। फिल्म के लिए विजय ने पूरा उत्तरी और पश्चिमी भारत मथ डाला लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
Vijay Devarakonda to work with Marathi Actress Bhagyashri Borse in Gowtam Tinnanuri film after Sreeleela quits

फिल्म ‘लाइगर’ के बाद रिलीज उनकी पिछले साल रिलीज फिल्म ‘खुशी’ और अब ‘द फैमिली स्टार’ भी फ्लॉप हो चुकी है। विजय की अगली फिल्म निर्देशक गौतम तिन्नौरी के साथ बन रही है। इस फिल्म की हीरोइन श्रीलीला ने अब इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है और साउथ की कोई बड़ी अभिनेत्री इस फिल्म में काम करने को तैयार नहीं है। हिंदी सिनेमा से किसी बड़ी हीरोइन ‘इम्पोर्ट’ करने की कोशिशें भी सिरे नहीं चढ़ रही हैं।

Vijay Devarakonda to work with Marathi Actress Bhagyashri Borse in Gowtam Tinnanuri film after Sreeleela quits

अब सुनने में आया है कि फिल्म ‘यारियां 2’ के एक छोटे से रोल में दिखीं मराठी अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे से इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। भाग्यश्री इन दिनों अभिनेता रवि तेजा के साथ एक फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ कर रही हैं। भाग्यश्री बोरसे ने फिल्म ‘यारियां 2’ में अपने काम से दर्शकों का खासा प्रभावित किया था। फिल्म में चूंकि उनका रोल काफी छोटा था और फिल्म बनाने वालों ने उन्हें इसके पूरे प्रचार में शामिल भी नहीं किया, जिसके चलते अधिकतर दर्शकों को उनका नाम तक पता नहीं चल पाया।
Vijay Devarakonda to work with Marathi Actress Bhagyashri Borse in Gowtam Tinnanuri film after Sreeleela quits

विजय देवरकोंडा हाल के दिनों में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ अपनी करीबी दोस्ती को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। विजय की ताजा फिल्म ‘फैमिली स्टार’ फ्लॉप घोषित हो चुकी है और उनके प्रशंसक इस मसले पर उनके किसी बयान की उम्मीद भी आजकल में कर रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर भी मामला बहुत फन्नेखां टाइप का बना हुआ है। अल्लू अर्जुन के साथ वाली उनकी ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments