Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomeUttar Pradeshविनय त्यागी की कहानी: पत्नी को तीसरी बार चुनाव लड़ाने की तैयारी,...

विनय त्यागी की कहानी: पत्नी को तीसरी बार चुनाव लड़ाने की तैयारी, पहला अपहरण..आखिरी चोरी; इस केस से बढ़ी मुसीबत

उत्तराखंड की सीमा पर बसे खाईखेड़ी के किसान परिवार में जन्मा विनय त्यागी का बचपन मेरठ में बीता। पिता सेवाराम मेडिकल कॉलेज में क्लर्क थे। छात्र जीवन से ही इकलौता बेटा अपराध की राह पर चल पड़ा। विनय त्यागी अपनी पत्नी को तीसरी बार चुनाव लड़ाने की तैयारी में था।

 

दिल्ली से देहरादून के बीच चार दशक तक मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी गांव के विनय त्यागी उर्फ टिंकू की दहशत रही। पढ़ाई के दौरान 1985 में मेरठ के सिविल लाइन थाने में अपहरण का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। आखिरी बार देहरादून में डॉ. प्रमोद त्यागी के घर खड़ी कार से जेवर, रुपये और कीमती सामान चोरी के मामले में नाम आया। पुरकाजी ब्लॉक से पत्नी निशी त्यागी को दो बार ब्लॉक प्रमुख बनाया और तीसरी बार चुनाव की तैयारी चल रही थी।

उत्तराखंड की सीमा पर बसे खाईखेड़ी के किसान परिवार में जन्मा विनय त्यागी का बचपन मेरठ में बीता। पिता सेवाराम मेडिकल कॉलेज में क्लर्क थे। छात्र जीवन से ही इकलौता बेटा अपराध की राह पर चल पड़ा। वर्ष 1985 से अब तक कई मुकदमे दर्ज हुए लेकिन कभी अदालत में आरोप साबित नहीं हुआ।

Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
‘विनय ने सौ से ज्यादा अपराध किए’

वर्ष 1992 और 1993 में रुड़की में लूट, डकैती और जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हुए। इसके बाद विनय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आखिरी मुकदमा दर्ज कराने वाले देहरादून में रह रहे हापुड़ के डॉ. प्रमोद त्यागी ने बयान में यह भी दावा किया कि विनय ने सौ से ज्यादा अपराध किए हैं।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
आरोप लगाया कि टिंकू हत्या कर लाश गायब कर देता है। उधर, अदालत में जमानत पर सुनवाई के दौरान टिंकू के अधिवक्ता ने कहा कि वह 12 मुकदमों में दोषमुक्त हो चुका है।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
पत्नी को तीसरी बार चुनाव लड़ाने की चल रही थी तैयारी

मुजफ्फरनगर। मेरठ में परिवार के साथ रह रहे विनय ने पहली बार 2006 में गांव का रुख किया। पत्नी को निशि त्यागी को पुरकाजी ब्लॉक की प्रमुख बनवाने में कामयाब रहा। सियासत में यह उसकी पहली कामयाबी थी।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades

 

साल 2012 में सहारनपुर की देवबंद सीट से खुद विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 2016 में फिर पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाने में कामयाब रहा। 2026 में फिर से चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी चल रही थी।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
खाईखेड़ी में सन्नाटा, घर पर लटका ताला
खाईखेड़ी गांव में सन्नाटा पसरा है। त्यागी के पैतृक मकान पर भी ताला लटका रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अंतिम संस्कार मेरठ में ही किया जाएगा। पुलिस भी जानकारी लेने गांव पहुंची लेकिन आवास पर कोई नहीं मिला। त्यागी के हिस्से में 45 बीघा जमीन है।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
इस मुकदमे के बाद बढ़ती चली गई मुसीबत
हापुड़ के रहने वाले डॉ. प्रमोद त्यागी का देहरादून में आवास है। यहां पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों की आवाजाही रहती है। इसी साल 14 सितंबर को घर के परिसर में खड़ी कार का शीशा टूटा मिला। कार से नगदी और जेवर चोरी कर लिए गए। नेहरू कॉलोनी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
पुलिस ने जांच की तो विनय त्यागी के अलावा खाईखेड़ी के ही हरिओम त्यागी का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत से हरिओम त्यागी को जमानत मिल गई लेकिन गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के कारण विनय को जमानत नहीं मिली। इसी मुकदमे के लिए उसे पेशी पर ले जाया जा रहा था।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
पुरकाजी में सात, छपार में दो मुकदमे
विनय त्यागी पर जिले में दस मुकदमे दर्ज है। इनमें उत्तराखंड के बॉर्डर वाले पुरकाजी थाने में सबसे ज्यादा सात, छपार में दो और नई मंडी थाने में एक मुकदमा दर्ज है।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
पुरकाजी थाने में वर्ष 1996 में घर में घुसकर हत्या व साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया। खाईखेड़ी निवासी संदीप उर्फ टोनी व उसके बहनोई मेरठ के पिलखुआ निवासी प्रदीप की हत्या का आरोप भी लगाया गया।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
यह था पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को रुड़की कारागार से पेशी के लिए एसीजेएम कोर्ट लक्सर ले जाने के दौरान विनय त्यागी पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। विनय त्यागी को तीन गोली लगी थीं। गोली लगने के बाद उसे 24 दिसंबर की रात को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था। विभिन्न जांचों के बाद ऑपरेशन कर उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
शनिवार सुबह करीब 7:35 बजे उसने दम तोड़ दिया। विनय त्यागी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ लक्सर नताशा सिंह पुलिस बल के साथ एम्स पहुंच गईं।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
नताशा सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शाम करीब चार बजे शव को परिजनों को सौंप दिया गया। करीब एक घंटा शव घर पर रखने के बाद परिवार के लोगों ने बृजघाट पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
सोशल मीडिया में भी छाया रहा त्यागी
मौत के बाद विनय त्यागी सोशल मीडिया में छाया रहा। कुछ यूजर्स ने मामले में पुलिस पर सवाल उठाए तो कुछ पुलिस के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। कई ने हमले के स्थान और पुलिस के गोली न चलाने पर भी पोस्ट कीं।
Vinay Tyagi story Preparing to field his wife in elections for third time Vinay terror lasted four decades
हत्या में बदलेगा जानलेवा हमले का मामला
एम्स ऋषिकेश में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की मौत के बाद पुलिस लक्सर कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में हत्या की धाराएं शामिल करने की तैयारी कर रही है। 24 दिसंबर को नगर में फ्लाईओवर पर हुए शूटआउट के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments