होलिका दहन के बाद से मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ था। अब 13 अप्रैल को खरमास खत्म होने के बाद सहालग की शुरुआत होगी। अप्रैल में 13 से 26 अप्रैल के बीच सिर्फ छह दिन ही शादियां होंगी। मई-जून में एक भी लगन नहीं है। अब 10 जुलाई से शहनाई की शुरुआत होगी। सहालगों के मद्देनजर कारोबारी तैयारियों जबकि लोग खरीदारी में जुटे हैं। ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ गई है।
सिविल लाइंस स्थित मैरिज लॉन के संचालक संजय कुशवाहा ने बताया कि अप्रैल में शुभ मुहूर्त कम होने की वजह से होटलों, कैटरिंग, डीजे, रथ वालों की बुकिंग दो माह पहले से ही हो गई थी। इन छह दिनों में एक भी दिन खाली नहीं है। साथ ही शादी के साथ सगाई और तिलक के लिए भी लोगों ने बुक करा रखा है। शहर में हजारों शादियों की बुकिंग है।
इलाहाबाद टेंट डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री रामजी जायसवाल ने बताया कि छह दिन लगन होने की वजह से लोगों ने पहले से ही होटल, परिवहन, मैरिज लॉन समेत खानपान आदि के लिए बुकिंग करा रखी है।
आचार्य पं. अविनाश राय के मुताबिक अप्रैल में विवाह के लिए छह दिन शुभ मुहूर्त के हैं। जून में इस वर्ष लगन नहीं है, क्योंकि गुरु और शुक्र अस्त रहेंगे। इस बीच 29 अप्रैल को शुक्र व छह मई को गुरु अस्त होगा। आठ जुलाई तक यह स्थिति रहेगी। इसके बाद 10 जुलाई से विवाह शुरू होंगे।